दो पक्षों में मारपीट में पांच घायल, दोनों ने दर्ज कराया है मुकदमा
 

भोड़सर गांव में शनिवार की देर शाम महिलाओं के विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से पांच व्यक्ति घायल हो गए। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य पर किया गया।
 

 भोड़सर गांव में शनिवार की देर शाम मारपीट का मामला

3 जिला अस्पताल के लिए रेफर

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के भोड़सर गांव में शनिवार की देर शाम महिलाओं के विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से पांच व्यक्ति घायल हो गए। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य पर किया गया। दोनो पक्षों ने एक दूसरे के  खिलाफ  मुकदमा दर्ज कराया।

बताया जा रहा है कि गांव निवासी जमीला खातुन व उमरावती देवी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष के पुरुषों के बीच लाठी डंडे चलने लगे, जिससे एक पक्ष के आकाश (14 वर्ष), उमरावती देवी (43 वर्ष), सूरज (17 वर्ष) को चोटें आयीं। वहीं दूसरे पक्ष से शबा (19 वर्ष) व जमीला खातून (43 वर्ष) को चोटें आयीं।

 दोनो पक्षों का रविवार को मेडिकल कराया गया। आकाश, उमरावती देवी व सूरज की गंभीर चोट होने के कारण चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर  दिया गया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।