अलीनगर पुलिस ने दबोचे 4 शातिर गांजा तस्कर, 11 किलो गांजा बरामद, जानिए इन सबके नाम
चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेचने वाले गिरोह के कुल चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लगभग 11 किलो अवैध किस्म का गांजा बरामद किया है। इन चारों के खिलाफ चार अलग अलग मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की गयी है।
अलीनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान जैसे ही अलीनगर पुलिस को सूचना मिली कि एक गांजा बेचने वाले गैंग के 4 साथी विभिन्न स्थानों पर मौजूद हैं और वह गांजा बेचने के लिए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने अपनी अलग-अलग टीमों को बनाकर इन चारो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आकाश जायसवाल पुत्र वीरेंद्र जायसवाल की गिरफ्तारी ग्राम सहरोई रोड से हुई है। यह मिर्जापुर जिले के डवंक इलाके का रहने वाला है। वहीं दूसरे तस्कर सोनू खान उर्फ नीलू की गिरफ्तारी एआरटीओ ऑफिस के पास से हुई है। यह वाराणसी जिले के रामनगर थाने के पंचवटी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। तीसरे गांजा तस्कर इम्तियाज उर्फ कल्लू पुत्र मुंशी को पुलिस ने सिंधीताली ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है। यह शहाबगंज थाना क्षेत्र के करनौल गांव का रहने वाला है। चौथा गांजा तस्कर विशाल पटेल उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया गया है। यह भी वाराणसी जिले के रामनगर थाना इलाके के पंचवटी का रहने वाला है। इसको अहिरा बाबा मंदिर कठौरी के पास से पुलिस ने पकड़ा है। इनके चारों के पास से 11 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने बताया है कि उनके पास से बरामद गाजा लगभग 11 किलो ग्राम 200 ग्राम है।
इन को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा ,सुनील मिश्रा, शिवाकांत पांडे, ताराचंद्र सिंह के साथ-साथ हेड कांस्टेबल गौतम कुमार, अरुण कुमार तिवारी, दिनेश पटेल, राघवेंद्र सिंह और गणेश यादव शामिल हैं।