19 साल की उम्र में गांजा बेचने शुरू किया कारोबार, बबुरी पुलिस ने दबोचा
किशन राजभर को मुखबिर की सूचना पर दबोचा
बबुरी इलाके के गोड़ी गांव का रहने वाला है अभियुक्त
डेढ़ किलो गांजा हुआ है बरामद
चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के संदर्भ में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान चंद्रावती नाला के पास से एक व्यक्ति को उस समय गिरफ्तार किया जब वह अपने पास गांजा लेकर बेचने के लिए जा रहा था।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने किशन राजभर पुत्र जनार्दन राजभर को मुखबिर की सूचना पर उस समय गिरफ्तार किया जब वह डेढ़ किलो से अधिक गांजा लेकर आसपास के इलाके में बेंचने के लिए जा रहा था। पुलिस ने बताया कि किशन राजभर पुत्र जनार्दन ग्राम गोड़ी थाना बबुरी का रहने वाला है और यह गांजा लेकर आसपास के इलाके में बेचने का काम करता है।
बताया जा रहा है कि मात्र 19 वर्ष की उम्र में यह गांजा बेचने के काम में लग गया है। इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।
इसको गिरफ्तार करने वाले टीम में थाना प्रभारी राजेश सरोज, उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, विजय बहादुर यादव, पंकज मौर्या इत्यादि शामिल थे।