पहले डाला धार्मिक आक्रोश भड़काने वाला वीडियो, जेल जाते समय बदल गए नेताजी के सुर
नेताजी गिरफ्तार करके भेजे गए जेल
अब साइबर सेल कर रही है मामले की जांच
ऐसे मामले में तेजी से कार्रवाई के हैं संकेत
चंदौली जिले के सपा नेता ने पहले तो सोशल मीडिया में वीडियो जारी करके पूरे इलाके में अफरा तफरी मचा दी और जब पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गयी तो अपना एकाउंट हैक होने की बात कहने लगे। फिलहाल पुलिस ने उनको गिरफ्तार करके जेल भेजने के साथ साथ मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने सपा नेता की सोशल मीडिया एक्टिविटी पर साइबर टीम को लगा दिया है और उनके एकाउंट की मॉनिटरिंग में जुटी हुयी है।
बबुरी थानाक्षेत्र के कस्बा निवासी हसाम हाशमी को बबुरी पुलिस ने सोमवार को उस समय गिरफ्तार करके जेल भेज दिया, जब उनके उपर सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के देवी देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने का मामला सामने आया। इनका संपर्क समाजवादी पार्टी से बताया जा रहा है।
ऐसे में तमाम संगठनों के विरोध को देखते हुए बबुरी की पुलिस तत्काल सक्रिय हो गयी और नेताजी को गिरफ्तार कर लिया।
मामले में जिले के कप्तान अंकुर अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ किसी भी सूरत में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी, बल्कि उन्हें संबंधित धाराओं में निरुद्ध करके जेल भेजा जाएगा। ताकि जनपद में अमन चैन कायम रहे। पहले से इसके लिए लोगों से अपील की जा रही है। इसके बावजूद भी अगर कुछ लोग ऐसी हरकत करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सपा नेता की गिरफ्तारी चर्चा होते ही सपा नेता ने फेसबुक पर अपना एक और वीडियो अपलोड करके धर्म विशेष के लोगों से सामूहिक रुप से माफी मांगी। अपील की किसी ने उनकी आईडी का प्रयोग करके गलत पोस्ट किया गया है। जिसकी वह खुद तलाश कर रहे हैं।