5 लाख की हेरोइन के साथ नागिन यादव अरेस्ट, अलीनर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दबोचा 
 

पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी लेनी प्रारंभ की तो उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हो गयी। बरामद माल की बाजार में कीमत लगभग ₹5लाख बताई जा रही है। 
 

अलीनगर पुलिस ने भूपौली पंप कैनाल के पास दबोचा

पड़ोसी जिले से लाकर बेचने का करता था धंधा


चंदौली जिले के अलीनगर थाने की पुलिस ने भूपौली पंप कैनाल के पास एक हेरोइन तस्कर को पकड़ा और उसके पास से लगभग 50 ग्राम हेरोइन बरामद की। इसकी अनुमानित कीमत  ₹5लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने पूछताछ के बाद तस्कर का चालान कर दिया है।

आपको बताते चलें कि अलीनगर पुलिस गुरुवार की रात भूपौली पंप कैनाल के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी। ठीक उसी दौरान एक व्यक्ति बलुआ की ओर से आता दिखायी दिया। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी लेनी प्रारंभ की तो उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हो गयी। बरामद माल की बाजार में कीमत लगभग ₹5लाख बताई जा रही है। 
गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम नागिन यादव बताया जा रहा है। बलुआ थाना के कल्याणपुर गांव का रहने वाला है। इसने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पूछताछ में बताया कि अन्य जिलों से हेरोइन की खेप लाकर चंदौली जिले में बेचने का काम कई साल से करता था।

 गिरफ्तार करने वाली टीम अलीनगर प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक सुनील मिश्रा, अमित सिंह, हेड कांस्टेबल बुटा यादव, कांस्टेबल निरज कुमार उपस्थित रहे।