जानकी की मौत मामले में अरेस्ट हुआ पति अखिलेश व ससुर निर्मल गुप्ता
चंदौली के सदर कोतवाली के बर्थरा कला गांव में गुरुवार को विवाहिता के घर में फांसी लगा लेने के मामले के आरोपी पति अखिलेश गुप्ता और ससुर निर्मल गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
चंदौली के सदर कोतवाली के बर्थरा कला गांव में गुरुवार को विवाहिता के घर में फांसी लगा लेने के मामले के आरोपी पति अखिलेश गुप्ता और ससुर निर्मल गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि बर्थरा कला गांव में कल फंदे पर लटकता शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। वहीं, मृतका के भाई कन्हैया गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने पति अखिलेश गुप्ता और ससुर निर्मल गुप्ता के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था।
मामले में कहा जा रहा है कि फुटिया गांव निवासी सुभाष गुप्ता की बेटी जानकी (21 वर्ष) की शादी 11 फरवरी 2022 को बर्थरा कला गांव निवासी निर्मल गुप्ता के बेटे अखिलेश से हुई थी। शादी के बाद से जानकी ससुराल में रह रही थी। बुधवार की सुबह जानकी कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजन उसे जगाने गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा खोला कर देखा तो जानकी का शव पंखे से लटक रहा था। इसी मामले में मायके वालों ने इन पर हत्या का मामला दर्ज कराया है।