इन्दु देवी की आत्महत्या के मामले में पति व जेठ गिरफ्तार, दोनों भेजे गए जेल
 

बीच इन्दु देवी घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची धीना पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था।
 

दहेज हत्या में दोनों थे वांछित

अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के जमुरखा गांव निवासी दो नामजद अभियुक्तों को कमालपुर चौकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विदित हो कि पिछले दिनों 18 अगस्त को जमुर्खा गांव निवासी इन्दु देवी पत्नी जितेन्द्र उर्फ जीतू  ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

 बताया जाता है कि उस दिन भी परिवार में विवाद हुआ था जिसे लेकर मायके वाले भी आए थे। बात चीत चल रही थी कि इसी बीच इन्दु देवी घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची धीना पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था।

 मृतका का मायका सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के उकनी वीरमराय में था। पिता की तहरीर में ससुराल पक्ष द्वारा दहेज़ में मोटर साइकिल न दिए जाने से प्रताड़ित किया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने 498ए, 304बी,भादवि 3/4 डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पति व ज्येठ को खोज रही थी। शनिवार की सुबह चौकी प्रभारी कमालपुर को जानकारी मिली कि नामजद आरोपी कहीं भागने के फ़िराक में जमुरखा पुलिया के पास हैं। पैंथर दस्ता व हमराही हरेन्द्र यादव के साथ मौके पर पहुंच कर पति जितेंद्र ऊर्फ जीतू, ज्येठ शनि उर्फ शनिदेव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।