पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, मृतका छाया के पति लक्ष्मी से पूछताछ में मामले का हुआ खुलासा
कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को पकड़ा
लक्ष्मीकांत को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में बीते 19 अगस्त को छाया देवी की मौत के मामले में उसका ही पति लक्ष्मीकांत उर्फ लक्ष्मी हत्यारा निकला। इस मामले में पत्नी की हत्या के आरोप में पति लक्ष्मीकांत उर्फ लक्ष्मी के विरुद्ध चकिया कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को सुबह हेतिमपुर चौराहे से आरोपी पति को दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते चलें कि हेतिमपुर निवासी स्वर्गीय बोदा राम के पुत्र लक्ष्मीकांत उर्फ लक्ष्मी की शादी सोनहुल गांव निवासी सूरज की पुत्री छाया देवी के साथ विगत 10 वर्ष पूर्व हुआ था। विगत 19 अगस्त की रात छाया देवी के पति लक्ष्मीकांत ने पत्नी से अच्छे संबंध नहीं होने व वैचारिक मतभेद के कारण तकिया की मदद से छाया का नाक मुंह बंदकर गला घोंट कर हत्या कर दिया और आत्महत्या साबित करने के लिए खंडहर नुमा घर में फंदे से लटका दिया। आरोपित लक्ष्मीकांत उर्फ लक्ष्मी ने पुलिस के हिरासत में लिए जाने के बाद पूछताछ में कबूल किया।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि विगत दिनों हेतिमपुर गांव में फंदे से लटकता विवाहिता का शव बरामद हुआ था। इस मामले में विवाहिता छाया के पिता सोनहुल गांव निवासी सूरज की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा पति, सास, भतीजा के विरुद्ध नामजद दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान शुक्रवार को सुबह 6 बजे मृतक विवाहिता छाया देवी की हत्या में शामिल उसके पति लक्ष्मीकांत उर्फ लक्ष्मी को हेतिमपुर चौराहे से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।
पुलिस के द्वारा की गयी पूछताछ में लक्ष्मी ने तकिया का सहारा लेकर हत्या किए जाने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी के विरुद्ध चकिया कोतवाली में दहेज हत्या मुकदमा के साथ ही भभुआ जनपद के भगवानपुर में भी हत्या का अभियोग पंजीकृत है। उन्होंने बताया हत्या में शामिल तकिया को बरामद कर लिया गया है और गिरफ्तार अभियुक्त लक्ष्मी को जेल भेज दिया गया।
इस दौरान गिरफ्तारी टीम में शामिल रामपुर चौकी प्रभारी गिरीश चंद्र राय, कांस्टेबल अजय राय, किशन सरोज आदि शामिल रहे।