कंटेनर में मिला दो करोड़ के अवैध शराब, तस्कर हुए फरार
 

अंग्रेजी शराब बीयर हुई बरामद शराब तस्कर मौके से हुए फरार पुलिस संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुटी।
 

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एनएच 2 सेल टैक्स के पास सगन चेकिंग अभियान के दौरान एक कंटेनर से भारी संख्या में अंग्रेजी शराब बीयर हुई बरामद शराब तस्कर मौके से हुए फरार पुलिस संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुटी।

<a href=https://youtube.com/embed/x5lpf6aIqeM?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/x5lpf6aIqeM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

बता दें कि सैयदराजा पुलिस द्वारा रूटीन चेकिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चेकिंग कराई जा रही थी तभी बनारस की तरफ से आ रहे कंटेनर पुलिस को देख कर सवार शराब तस्कर मौके से फरार हो गए पुलिस वही जब चेकिंग की गई कंटेनर में 628 पेटी अंग्रेजी शराब कथा 86 पेटी बियर बरामद हुई। पुलिस द्वारा वाहन स्वामी, अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी शेशधर पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधार पर सेल टैक्स के सामने चेकिंग अभियान के दौरान कंटेनर संख्या UP 21 AN 2163 पकड़ी गई। तस्कर अंधकार का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए गाड़ी में तलाशी की गई तो 628 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 86 पेटी बीयर बरामद की गई जिसकी लागत लगभग दो करोड़ आंकी जा रही है संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।