इंडियन बैंक लॉकर केस : बैंक की छत व लॉकरों को काटकर चोरी करने वालों के खिलाफ गैगेंस्टर की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद चन्दौली में इंडियन बैक में दिनांक 30-31 जनवरी 2022 को लॉकरों को काटकर आभूषण व अन्य सामान चोरी करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ  गैगेंस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा रही है
 
आभूषण व अन्य सामान चोरी करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ  गैगेंस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा रही है

पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद चन्दौली में इंडियन बैक में दिनांक 30-31 जनवरी 2022 को लॉकरों को काटकर आभूषण व अन्य सामान चोरी करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ  गैगेंस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले के एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार के 8 अपराधियों के विरुद्ध थाना कोतवाली चन्दौली पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या  33/22 धारा 457/380/427/411 आईपीसी तथा बैंक ऑफ इंडिया में छत काटकर सिक्कों की चोरी करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 02/22 धारा 457/380/411 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा अभियुक्तों का एक शातिर गिरोह है, जो बैंकों के लॉकरों व कैश इत्यादि लूटने का काम करता है। 

अब इनके खिलाफ चंदौली कोतवाली थाने में मुकदमा अपराध संख्या 77/22 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट लगाते हुए इन सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में गिरफ्तार अपराधी निम्नलिखित हैं....

1. डूग्गू पुत्र राजेन्द्र, निवासी ग्राम जामनगर थाना राजमहल जिला साहिबगंज् झारखंड 
2.  पवन शाहा पुत्र शम्भू नाथ साहा, निवासी बेगमगंज थाना राधानगर जिला साहिबगंज झारखंड 
3. मिट्ठू मंडल उर्फ मिथुन, पुत्र शिवशंकर निवासी जामनगर थाना राजमहल जिला साहिबगंज
4. गौरव कुमार मंडल पुत्र सुदामा उर्फ श्रीराम मंडल, निवासी जामनगर थाना राजमहल जिला साहिबगंज
5. भानू प्रताप सिंह पुत्र कोमल सिंह, निवासी नगर पालिका कालोनी दारानगर थाना गोविन्दनगर जिला कानपुर
6. पूजा पत्नी गोपी, निवासी जंगलपाड़ा थाना राधानगर जिला साहिबगंज झारखंड 
7. आलोक कुमार पुत्र श्रवण मलाकान्त, निवासी जंगलपाड़ा थाना राधानगर जिला साहिबगंज झारखंड 
8. सोनू खां पुत्र अफसर खां, निवासी नईबाजार थाना मोहनिया जिला कैमूर बिहार