पुलिस ने असलहे के साथ दबोचे 2 गांजा तस्कर, स्वाट व सर्विलांस के साथ अलीनगर पुलिस को मिली कामयाबी

अलीनगर पुलिस और स्वाट टीम के साथ-साथ सर्विलांस सेल की सक्रियता से अलीनगर पुलिस ने 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से अवैध गांजा, चोरी की मोटरसाइकिल, पिस्टल और तमंचे भी बरामद किए हैं
 

अलीनगर पुलिस ने 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान

चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस और स्वाट टीम के साथ-साथ सर्विलांस सेल की सक्रियता से अलीनगर पुलिस ने 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से अवैध गांजा, चोरी की मोटरसाइकिल, पिस्टल और तमंचे भी बरामद किए हैं।

 बताया जा रहा है कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान चंदौली जिले की स्वाट टीम और सर्विलांस सेल के साथ मिलकर अलीनगर की पुलिस ने एक संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी चकिया चौराहे पर नेशनल हाईवे पर तब की गई जब यह एक मोटरसाइकिल से गांजे की तस्करी के लिए जा रहे थे।

 पकड़े गए अभियुक्तों में इरफान अंसारी पुत्र गुलबास अंसारी धीना थाना इलाके के रइथा गांव का रहने वाला है जबकि उसके साथ बिहार के कैमूर जिले का सद्दाम अंसारी गिरफ्तार किया गया है। सद्दाम कैमूर जिले के नुआंव गांव का रहने वाला है। 

 इनके पास से 5 किलो अवैध गांजा, एक मोटरसाइकिल के साथ-साथ एक पिस्टल और तमंचे के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 अभियुक्त गणों ने पूछताछ में बताया है कि दोनों लोग गांजा थोक के भाव में लाते हैं और उसकी पुड़िया की पैकिंग बनाकर आवश्यकतानुसार घूम घूम कर लोगों को बेचते हैं। साथ ही साथ अपने सुरक्षा के लिए अपने पास हमेशा अवैध तमंचा और कारतूस को रखते हैं। जरूरत पड़ने पर राहगीरों को डरा धमका कर पैसे ऐंठने का भी काम करते हैं।

 इन को गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी अजीत कुमार सिंह, अलीनगर थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह, सर्विलांस टीम के उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह के साथ-साथ आलू मिल चौकी प्रभारी नसीमुद्दीन और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।