सैयदराजा पोखरी में मिली लाश की हुई शिनाख्त, 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

उसके पिता के द्वारा तहरीर के हिसाब से पुरानी रंजिश के कारण हत्या काम मामला बताया जा रहा है। मुराहू दुबे ने कहा है कि मेरे पुत्र जेम्स दुबे की हत्या कर दी गई है। सैयदराजा पुलिस द्वारा संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
 
 

पोखरे में लाश की हो गयी पहचान

रंजिश में हत्या का मामला

4 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज

          

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित पोखरे में एक व्यक्ति की लाश शनिवार 4 जून 2022 को मिली थी, जिसका शिनाख्त नहीं हो पायी थी। मीडिया में खबरों के प्रकाशन व सोशल मीडिया में फोटो शेयर होने के बाद उसकी शिनाख्त की गयी है।

बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान उसके पिता मुराहू दुबे पुत्र स्वर्गीय बेचन दुबे, निवासी वार्ड नंबर 15, जयप्रकाश नगर शंकर मोड़ चंदौली ने अपने पुत्र के रूप में की है। उसके पिता के द्वारा तहरीर के हिसाब से पुरानी रंजिश के कारण हत्या काम मामला बताया जा रहा है। मुराहू दुबे ने कहा है कि मेरे पुत्र जेम्स दुबे की हत्या कर दी गई है। सैयदराजा पुलिस द्वारा संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
 

 

 बता दें कि मुरहू दुबे पुत्र स्वर्गीय बेचन दुबे निवासी वार्ड नंबर 15 जयप्रकाश नगर शंकर मोड़ द्वारा अपने पुत्र जेम्स दुबे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह 3 जून 2022 को 10:00 बजे घर से निकला था। बाद में उसकी लाश 4 जून 2022 दिन शनिवार को सैयदराजा स्थित नगर पंचायत के पोखरे में मिली थी। जब पता चला तो प्रार्थी जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर देखा तो यह उसके पुत्र जेम्स की ही लाश थी। उसे पूरा विश्वास है कि प्रार्थी के पुत्र की हत्या पुरानी रंजिश के कारण हुई है ।
 

 

इस मामले में मृतक के पिता ने कहा कि उसके पुत्र जेम्स से पीछे सिर पर चोट लगी है और उसका पुत्र का लहू लोहान था। जिसकी हत्या नीलू अग्रहरी पुत्र सानेन्द्र अग्रहरी, सानेन्द्र अग्रहरी पुत्र स्वर्गीय दीनानाथ अग्रहरी, प्रदुम अग्रहरी पुत्र सानेंद्र अग्रहरी व पीयूष अग्रहरी पुत्र शंभू अग्रहरी ने मिलकर की है। पिता की लिखित तहरीर पर उपरोक्त विपक्षी गणों  के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।


 इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि लावारिस लाश की शिनाख्त हो गयी है। लाश की शिनाख्त जेम्स दुबे के रूप में उसके पिता ने की है और उसकी हत्या की आशंका जतायी है। इसके पिता द्वारा चार लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई है। वहीं भारतीय दंड विधान के अंतर्गत 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।