चंदौली में चोरों के हौसले बुलंद, शिक्षक के घर से लाखों के आभूषण व नकदी की हुई चोरी
 

चंदौली जिले में चोर- उचक्कों के हौसले बुलंद हो गये हैं और पुलिस चोरों पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रही है। बैंक लाकर के साथ साथ हर दिन इलाके में छोटी-बड़ी लाखों से लेकर हजारों तक की चोरियां हो रही हैं
 

चंदौली में चोरों के हौसले बुलंद

शिक्षक के घर से लाखों के आभूषण व नकदी की हुई चोरी
 

चंदौली जिले में चोर- उचक्कों के हौसले बुलंद हो गये हैं और पुलिस चोरों पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रही है। बैंक लाकर के साथ साथ हर दिन इलाके में छोटी-बड़ी लाखों से लेकर हजारों तक की चोरियां हो रही हैं। कुछ ऐसा ही मामला चकिया कोतवाली के सदापुर गांव में रात चोरों ने शिक्षक मनीराम शर्मा के घर को निशाना बनाया। चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर सभी कमरों को खंगाल डाला। जिस कमरे में स्वजन सोए थे, उसका दरवाजा बाहर से बंद कर वारदात को अंजाम दिया। आलमारी तोड़कर उसमें रखा करीब पांच लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण, 50 हजार रुपये नकद समेत कीमती कपड़े आदि समेट लिया और चले गए। 


आप को बता दें कि गांव निवासी राजेंद्र शर्मा के छोटे पुत्र मनीराम मीरजापुर जनपद के मड़िहान ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं। उनकी पत्नी श्वेता शर्मा वाराणसी के सुंदरपुर में रहती हैं। राजस्थान में नौकरी करने वाले ज्येष्ठ पुत्र बलिराम शर्मा की पत्नी सुशीला अपनी सास व बच्चों के साथ गांव में ही रहती हैं। घटना की रात सुशीला करीब 10:30 बजे भोजन करने के बाद अपने बच्चों के साथ शयनकक्ष में सो गईं। उनकी सास अस्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। घर में सुशीला और उनके बच्चे ही थे। मौका ताक चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।


 बुधवार की भोर में सुशीला और बच्चों की नींद खुली तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। अनहोनी की आशंका से वे स्तब्ध रह गए। पड़ोसी को फोनकर बुलाया और दरवाजा खुलवाया। शयनकक्ष के बगल में दूसरे कमरे में रखी आलमारी टूटी हुई थी और व बाक्स गायब थे। यह देखकर सभी सन्न रह गए। आलमारी में पीड़ित की पत्नी व भाभी का सोने व चांदी के कीमती जेवरात रखे गए थे। घर से 100 मीटर की दूर स्थित सिवान में बांसवाड़ी में बाक्स फेंका मिला। 


आशंका जताई गई कि चोरों ने कीमती सामान समेटने के बाद बाक्स वहीं छोड़ दिया और चंपत हो गए। चोरी की घटना से ग्रामीण भयभीत हैं।        

इस सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक रामवीर सिंह ने बताया कि सदापुर गांव निवासी शिक्षक के घर हुई चोरी घटना की जांच की जा रही है। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई। शीघ्र घटना का राजफाश कर चुराए गए आभूषण व नकदी बरामद कर लिया जाएगा।