DJ पर नाचने को लेकर विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या  

चंदौली जिले के  मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेमरा गाँव में बुधवार की रात बारात में डीजे की धुन पर नाचने के विवाद में वाराणसी के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
 
डीजे की धुन पर नाचने के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है

चंदौली जिले के  मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेमरा गाँव में बुधवार की रात बारात में डीजे की धुन पर नाचने के विवाद में वाराणसी के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

वाराणसी के बड़ी पियरी से बारात जलीलपुर चौकी अंतर्गत सेमरा गाँव में आई थी। पड़ोसी की बरात में शामिल होने के लिए बड़ी पियरी निवासी करन (18) पुत्र शीतल भी आया था। रात 11 बजे बारात लगने के दौरान कुछ लोगों से डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हो गया। मामला मारपीट तक पहुंचा लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को अलग कर दिया और मामला आई गई हो गई। द्वारपूजा के बाद खाना खाने में बाराती जुट गए। 

बारात के  बीच आठ दस की संख्या में युवक पहुंचे और करन को बुलाकर सुनसान स्थान पर ले गए और पिटाई शरू कर दी। शोर सुनकर बाराती और घराती पक्ष के लोग पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर भाग गए। गंभीर रूप से जख्मी करन को लेकर लोग रामनगर स्थित अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने करन को मृत घोषित कर दिया। सुचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सुचना पाकर करन के परिवार के सदस्य भी पहुँच गए। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ब्रजेश चंद ने बताया कि युवक की मारपीट से मौत हुई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही हत्यारों का पता लगा लिया जाएगा और उचित कार्यवाही की जाएगी।