कौसर उर्फ बब्बर की हत्या में ऐसा मिल रहा है सुराग, हत्या के पीछे ऐसी है संभावनाएं
 

शराब पीने के बाद अन्य साथियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, इसी दौरान उसे दौड़ा-दौड़ाकर चाकू गोदकर हत्या कर दिया गया।  पुलिस के अनुसार ऐसा घटनास्थल को देखने से प्रतीत हो रहा है।
 

गुरुवार की रात में कौसर उर्फ बब्बर की हत्या

हत्यारों ने दौड़ाकर चाकुओं से गोदा

जान बचाने के लिए काफी देर तक किया संघर्ष

चंदौली जिले में शराब पीने के दौरान शुरू हुए विवाद के बाद ही युवक की जान जाने की चर्चा है। हालांकि पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। गुरुवार की रात हुयी घटना के बारे में कहा जा रहा है कि किसी बात को लेकर आपस में शराब पीने के दौरान विवाद होने पर कौसर उर्फ बब्बर को वहां मौजूद हत्यारों ने दौड़ाकर चाकुओं से गोदकर मार डाला है। चाकू से गोदकर मार डालने की इस घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन करके शीघ्र खुलासे का दावा कर रही है। 

<a href=https://youtube.com/embed/nclf-g1v96A?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/nclf-g1v96A/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

जिले की मुगलसराय कोतवाली इलाके के दुलहीपुर शिवाला चौकी अंतर्गत गुरुवार की रात किसी समय आपस में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में मोहम्मदपुर शकूराबाद निवासी 35 वर्षीय कौसर उर्फ बब्बर की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। 

मामले को लेकर संभावना जतायी जा रही है कि शराब पीने के बाद अन्य साथियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, इसी दौरान उसे दौड़ा-दौड़ाकर चाकू गोदकर हत्या कर दिया गया।  पुलिस के अनुसार ऐसा घटनास्थल को देखने से प्रतीत हो रहा है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक का एक मकान था, जिसे कुछ दिनों पूर्व बेच दिया था और उसी से कुछ दूर पर खाली जमीन है। उसी जगह पर अपने तीन चार साथियों के साथ वह बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर मारपीट व विवाद हो गया और अन्य साथियों ने कौसर उर्फ बब्बर को मारते पीटते हुए चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान लगभग 500 मीटर तक वह भागता और छटपटाता रहा। उनसे बचने और संघर्ष करने का प्रयास करता रहा।


वहीं वारदात की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा तफरी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और मामले की पड़ताल में लग गई। घटना के सम्बंध में पुलिस ने लोगों से आवश्यक जानकारी लेने के साथ ही पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर जहां चर्चा का बाजार गर्म है।