चखना बेचने वाले चाकू से किया हमला, मुरली राजभर हुए लहूलुहान, गंभीर हालत में चल रहा इलाज
सकलडीहा कोतवाली इलाके में चाकू से हमला
सिरोहुपुर गांव के मुरली राजभर हैं जख्मी
किशन और रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली इलाके के ईटवा गांव स्थित शराब ठेका के समीप दुकानदारों की दबंगई से हर दिन कुछ न कुछ बवाल होता रहता है, जिससे आसपास के लोग दहशत में रहते हैं। अब लोग इन पर शिकंजा कस कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात चखना बेचने वाले एक दुकानदार ने सिरोहुपुर गांव के युवक को लाठी- डंडा और चाकू से मारकर लहूलुहान कर दिया। कोतवाली पुलिस ने जख्मी युवक को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। देर रात सिरोहुपुर गांव के 25 वर्षीय मुरली राजभर से विवाद होने पर चखना दुकानदार ने लाठी, डंडे और चाकू से हमला करके लहूलुहान कर दिया। सर में गंभीर चोट लगने से युवक अचेत होकर गिर गया था।
आपको बता दें कि ईटवा गांव में शराब ठेका के पास कई चखना की कई दुकानें लगायी जाती हैं। यहां शाम होते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ दुकानदार आए दिन लोगों के साथ बदसलूकी और कहासुनी करते हैं। जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल रहता है।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से शराब ठेका दुकान के सामने लगने वाली भीड़ व आये दिन मारपीट की घटना पर अंकुश लगाने की मांग की। इसके साथ ही साथ मनबढ़ किस्म के दुकानदारों व ठेला लगाने वालों की नकेल कसने की बात कही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि दो आरोपी किशन और रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। दोनों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।