प्रेम‍िका के बाप पर आरोप, प्रेमी का करवा लिया है अपहरण, पुलिस भी नहीं कर रही है कार्रवाई

 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरगीपुर गांव में प्रेमिका के परिवार ने प्रेमी का अपहरण कर लिया है। कई दिनों से लापता लड़के का परिवार उसकी तलाश में जुटा है। परिवार वालों का कहना है कि उसका अपहरण हो गया है, जबकि पुलिस कुछ ही कहानी बता कर मामले में कार्रवाई करने में आनाकानी कर रही है ।

आप को बताते चलें कि प्रेमी के पिता परावन बिंद का कहना है कि उनके बेटे उदल बिन्द को तंजनी नाम की युवती से प्रेम सम्बंध था। प्रेमी उदल बिन्द के पिता ने लड़की वालों पर आरोप लगाया कि युवती और उसके परिवार के लोगों ने मेरे बेटे को फंसाकर रुपये ऐंठने का काम करते थे। एक दिन लड़की कॉल करके बोली कि चलो हम लोग गोवा भाग चलें। इसके लिए तुम 10 हजार का इंतजाम कर लो। 

जब लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि मेरे ही गांव के रहने वाले प्रेमिका के पिता रामेश्वर पुत्र बलदेव से लगभग 1 महीना पहले भी इसी प्रेम सम्बन्ध को लेकर विवाद हुआ था। तभी से दोनों परिवारों में काफी तनाव की स्थिति हमेशा बनी हुई है। लेकिन कुछ दिन पहले प्रेमिका के पिता रामेश्वर के घर चार-पांच बाहरी आदमी व उनके साथ रामेश्वर के बहन का लड़का संजय भी आया हुआ था। ये सभी लोग मिलकर उनके लड़के उदल को 3 जून की रात में सोते समय मेरे दरवाजे से उठा ले गए हैं। तब से वह खोजबीन कर रहा है, लेकिन कहीं पता नहीं चला है। उसको पूरा विश्वास है कि उसे उसकी प्रेमिका के पिता रामेश्वर ने ही उठावा लिया है। वह इसके पहले भी हमारे परिवार को धमकी भी देता था कि तुम्हारे लड़के को घर से ही उठवा लूंगा और उसको जान से मार दूंगा।

<a href=https://youtube.com/embed/jZPi5wVvksw?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/jZPi5wVvksw/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

इस मामले में लड़के के पिता लिखित तहरीर लेकर 5 जून को अलीनगर थाने गए तो थानेदार ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की। इसके बाद प्रेमी के पिता ने 7 जून को एसपी ऑफिस जाकर फरियाद की तो एसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन अभी तक कोई पुलिसकर्मी द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं हुई और न ही  पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया। 

वहीं जब हमने लौंदा चौकी इंचार्ज  पीएन सिंह से बात किया तो उन्होंने  बताया कि गुमशुदा के आधार पर तहरीर दर्ज कर के कार्रवाई की जा रही है।