जमुनीपुर गांव के प्रभात सिंह का कारनामा, खोजते आयी है मध्य प्रदेश की पुलिस
 

मध्य प्रदेश से चोरी किए गए 75 लाख के मूल्य के 28 टन एलुमिनियम के मामले में जांच पड़ताल करने के लिए मध्य प्रदेश की पुलिस ने छापेमारी की है।
 

फर्जी कागजात बनाकर एलुमिनियम बेंचने का मामला

75 लाख का सामान है गायब

मध्य प्रदेश की पुलिस कर रही है कार्रवाई

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में मध्य प्रदेश से चोरी किए गए 75 लाख के मूल्य के 28 टन एलुमिनियम के मामले में जांच पड़ताल करने के लिए मध्य प्रदेश की पुलिस ने छापेमारी की है। यहां पता चला है कि सिंगरौली स्थित हिंडालको प्लांट से पिछले दिनों एक ट्रक पर 28 टन एलुमिनियम की सिल्लीयां लादकर गुजरात के लिए गया था। लेकिन ट्रक के फर्जी नंबर और कागजात बनाकर जमुनीपुर गांव के रहने वाले प्रभात सिंह ने इस सामान को कबाड़ियों को बेचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और पूरा सामान अलग-अलग स्थानों पर बेंच दिया गया है।

 इसी मामले में कबाड़ी तथा अन्य लोगों को पकड़े जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ है तो पुलिस फर्जी कागजात बनाकर ट्रक नंबर जारी करने वाले प्रभात सिंह की खोज में सकलडीहा कोतवाली में आ धमकी और उनके यहां जाकर उनके परिजनों का बयान दर्ज किया तथा सकलडीहा तहसील में उसकी संपत्ति का भी ब्यौरा लिया है।

 ऐसे में माना जा रहा है कि चंदौली जिले के जमुनीपुर गांव के रहने वाले प्रभात सिंह के ऊपर और भी शिकंजा कसेगा। इस पूरे मामले में मध्य प्रदेश पुलिस की मदद करते हुए चंदौली के सदर कोतवाली की पुलिस के सहयोग से सोमवार को जमुनीपुर गांव में प्रभात सिंह के घर दबिश भी दी और उनकी संपत्ति का ब्यौरा एकत्रित करके उसके ऊपर शिकंजा कसने की कोशिश की है।

 बताया जा रहा है कि प्रभात सिंह पर इस तरह के और भी मामलों में शामिल है और अक्सर वह अपने घर से गायब रहा करता है। इसके खिलाफ मध्यप्रदेश के साथ साथ बिहार में भी कई मामले दर्ज हैं।