रहस्यमय परिस्थिति में विवाहिता की हुई मौत, पुलिस कर रही जांच 
 

चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली के अंतर्गत ग्रामसभा आलहिया (नईकोट)  की रहने वाली 36 वर्षीया मनोरमा देवी की रहस्यमई परिस्थिति में विगत रात मौत हो गई ।
 

रहस्यमय परिस्थिति में विवाहिता की हुई मौत

पुलिस कर रही जांच 
 

चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली के अंतर्गत ग्रामसभा आलहिया (नईकोट)  की रहने वाली 36 वर्षीया मनोरमा देवी की रहस्यमई परिस्थिति में विगत रात मौत हो गई । पति अरविंद राम ने पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए रात्रि में ही ग्राम प्रधान को सूचित किया और प्रातः भोर में ही सकलडीहा कोतवाल विनोद मिश्रा दल बल के साथ पहुंचकर मृतिका का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 पता चला है कि अरविंद के पिता कोल माइंस में कार्य करते थे और सेवानिवृत्त के बाद खेती के लिए तीन चार बीघा जमीन में खरीद दिये थे और अरविंद का विवाह भोगवारे ग्राम सभा में किया लेकिन अरविंद की दारू की लत से आजिज आकर पति और पत्नी में प्रतिदिन लड़ाई और झगड़ा चल रहा था। इसी दारू के लत के कारण अरबिंद के पिता अपना घर छोड़ कर अपनी बेटी के घर जाकर रहने लगे । चार बच्चों की मां मनोरमा देवी कि कल रात रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई। बड़ी दो पुत्रियां और दो छोटे पुत्रों का रो-रोकर कर बुरा हाल हो गया है। वही पति चिल्ला चिल्ला कर किसी अज्ञात हमलावर पर हत्या का आरोप लगा रहा है। 

इस बाबत कोतवाल विनोद मिश्रा ने कहा कि गुनहगार को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस पति सहित सभी बच्चों को लेकर थाने आ गई ।