दुधारी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में चलीं लाठियां, कई लोग हुए घायल

दुधारी गांव में उस समय जमीन विवाद को लेकर लाठी-डंडे चलने लगे जब दोनों पक्ष जमीन को लेकर विवाद कर रहे थे । पहले विवाद जमीन  को लेकर शुरू हुआ और एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे से प्रहार कर दिया गया ।
 

जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे

मारपीट में कई हुए हैं घायल

सैयदराजा थाना इलाके का है मामला

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चलीं और कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गई ।

बता दे कि दुधारी गांव में उस समय जमीन विवाद को लेकर लाठी-डंडे चलने लगे जब दोनों पक्ष जमीन को लेकर विवाद कर रहे थे । पहले विवाद जमीन  को लेकर शुरू हुआ और एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे से प्रहार कर दिया गया ।वहीं दोनों पक्ष इस मामले को लेकर आमने-सामने हो गया और कई लोग जख्मी हो गए ।

सूचना मिलने पर सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को पकड़कर थाने ले आई और संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।

 इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे। दोनों पक्षों की तरफ से चोटें आई हैं।दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।