नवली ग्राम सभा में दबंगों का कहर, घर में घुसकर दबंगों ने महिलाओं और बच्चों  को पीटा
 

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नवली सरस्वतीपूर में दबंगों का कहर देखने को मिला ।
 

नवली सरस्वतीपूर में दबंगों का कहर

एक परिवार के घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट 

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नवली सरस्वतीपूर में दबंगों का कहर देखने को मिला । एक परिवार के घर में घुसकर दबंगों ने महिलाओं को बच्चों  को पीटा जिसके कारण काई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । वही पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाही में जुट गई है ।

बताते चलें कि नवली सरस्वतीपूर में राम गोविंद तिवारी की पत्नी को कुछ दबंग लोगों द्वारा लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिससे उनके सिर में गहरी चोट आने के कारण वह अचेत अवस्था में हो गई।  वहीं उनकी पुत्री को भी डंडे से पिट कर दबंगों ने घायल कर दिया । इतना ही नहीं उसकी दुध मुही बच्ची को फेक दिया । बेटे को भी पिटा गया जिसकी उम्र १४,१५साल है।

आप को बता दें की फिल्हान घायल महिला और बच्चों का इलाज चल रहा है । वही पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाही में जुट गई है । पीड़ित के अनुसार मारने वाले मे पवन सिह,जितेन्द्र सिह भोलू सिह व उनके परिवार के लोग शामिल थे ।