लापता दूध विक्रेता मुन्ना लाल यादव की बाइक और जूता-गमछा मिला, छानबीन में जुटी पुलिस 
 

बलुआ थाना अंतर्गत हिनौता गांव के 48 साल के दूध विक्रेता मुन्ना लाल यादव पुत्र स्व. शंकर यादव 8 अक्टूबर की दोपहर लगभग 12:00 बजे से चहनियां बाजार से लापता हो गए हैं।
 

 बलुआ सराय गंगा घाट  पर मिला दूध विक्रेता मुन्ना लाल का सामान

 दो दिनों से हैं चहनिया बाजार से लापता

जांच पड़ताल कर रही है पुलिस

चंदौली जिले के चहनियां मारूफपुर में बलुआ थाना अंतर्गत हिनौता गांव के 48 साल के दूध विक्रेता मुन्ना लाल यादव पुत्र स्व. शंकर यादव 8 अक्टूबर की दोपहर लगभग 12:00 बजे से चहनियां बाजार से लापता हो गए हैं। परिजनों के द्वारा की जा रही खोजबीन के बाद भी उनका कोई अतापता नहीं चला है।

बताया जा रहा है कि इनका दुपहिया वाहन गंगा किनारे सराय घाट के पास से पुलिस ने लावारिस स्थिति में बरामद किया और जांच पड़ताल करने के बाद परिजनों को बाइक मिलने की सूचना दी। जिसके बाद परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू कर दी गई। 

वहीं ग्रामीण और परिजन जब खोजते हुए सराय गंगा घाट पर पहुँचे तो किनारे पर गमछा और जूता दिखाई दिया, जिसकी सूचना पुलिस सहायता नम्बर 112 पर फोन द्वारा दी गई और परिजनों ने उनके गुमशुदगी के साथ गंगा में डूबने की आशंका जाहिर की।

 इस मामले में लिखित तहरीर बलुआ पुलिस को सौंप दिया है। एक तरफ पुलिस छानबीन में जुट गई है तो वहीं घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।