चकिया पुलिस ने पकड़ा मोबाइल चोर, फोन भी बरामद
 

पुलिस ने बताया कि इसके पास से एक रेडमी मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसे चोरी का बताया जा रहा है।
 

मोहम्मदाबाद पेट्रोल पंप के पास से चोर अरेस्ट

चोरी के एक मोबाइल फोन भी हुआ बरामद

 चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने चोरों और अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के दौरान शनिवार को मुखबिर की सूचना पर मोहम्मदाबाद पेट्रोल पंप के पास से एक चोर को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी के एक मोबाइल फोन को बरामद किया है।

 बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त प्रकाश चौहान पुत्र श्री नारायण चौहान है। यह चकिया कोतवाली इलाके के वार्ड नंबर 9 विभूति नगर का ही रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि इसके पास से एक रेडमी मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसे चोरी का बताया जा रहा है।

 इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, उप निरीक्षक दिनेश चंद पटेल तथा हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर चौहान शामिल थे।