पुलिस ने पकड़े तीन दबंग, दो बनारस और एक अलीनगर का रहने वाला, गाड़ी अभी भी पकड़ से दूर
जानिए क्या कह रहे हैं पुलिस कप्तान
जल शक्ति मिशन की योजना से जुड़ी घटना का खुलासा करने की कोशिश
तीन लोग अभी तक हुए हैं अरेस्ट
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में जल शक्ति मिशन की योजना से जुड़े आईओएन एक्सचेंज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों और अधिकारियों से की गई मारपीट के मामले में लगातार बन रहे दबाव के बाद पुलिस ने आनन-फानन में तीन लोगों को गिरफ्तार करने की पहल की है और इन तीनों लोगों को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए इनसे पूछताछ के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की जा रही है। बाकी लोग भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। गिरफ्तार किए गए लोगों में वाराणसी जिले का रहने वाला अमित पांडेय और विनय प्रकाश सिंह के साथ-साथ अलीनगर थाना क्षेत्र का राम सिंह उर्फ पिंटू बताया जा रहा हैं।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि जनपद में किसी भी कार्यदायी संस्था कंपनी को डर के काम करने की जरूरत नहीं है। अगर किसी संस्था को या कर्मचारी को कोई धमकी दे रहा है या किसी भी प्रकार से परेशान कर रहा है तो वह सीधे पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक या पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि 2 दिन पहले हुई इस घटना में विधायक लिखी हुई काले रंग की स्कार्पियो पर सवार होकर कुछ दबंग आए थे, जिनको राजनीतिक दलों का संरक्षण प्राप्त था। राजनीतिक दलों के लोगों पर उछल रहे कीचड़ को देखते हुए पुलिस ने इस तरह की कार्यवाही की है और माना जा रहा है कि इसमें किसी न किसी राजनेता का नाम जरूर सामने आएगा। पुलिस ने अभी तक इस गाड़ी को बरामद करने में सफलता नहीं पाई है, जिसमें बैठकर यह सभी लोग आए थे। शेष लोगों की गिरफ्तारी व गाड़ी बरामद होने के बाद ही असली राज खुलेगा.