4 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को मुगलसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार
4 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार
मुगलसराय पुलिस को मिली कामयाबी
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम को उस समय सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से कुल 128 अदद 8 पीएम 180ml व 6 अदद ब्लेंडर प्राइड 750ml का बरामद हुआ है । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग बिहार के रहने वाले हैं और बिहार प्रांत में शराब बंदी है इसलिए हम लोग सरकारी ठेके से थोड़ी मात्रा में अवैध शराब को खरीद कर बिहार में ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचने का कार्य करते हैं।
आपको बता दें कि नीतीश कुमार पुत्र दिनेश सिंह निवासी बिहटा थाना बिहटा जिला पटना तथा दीपक कुमार पुत्र मनोज प्रसाद निवासी पूरब दरवाजा मोर्चा रोड थाना चौक जनपद पटना बिहार और सुरेश साह पुत्र स्वर्गीय रामदास निवासी ग्राम विदुपुर बाजार आमेर थाना विदुपुर जिला वैशाली बिहार व लालू कुमार पुत्र कामेश्वर निवासी आरा थाना भोजपुर जिला भोजपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल, उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र वर्मा, हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिंह, रि० कांस्टेबल सुनील त्यागी सम्मलित रहे ।