लूट की फर्जी सूचना देकर पुलिस को परेशान करने वाला अरेस्ट, मुगलसराय पुलिस ने भेजा जेल
मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है । इस अभियुक्त द्वारा पुलिस को लूट की फर्जी सूचना देकर गुमराह करने का कार्य किया जा रहा था।
चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है । इस अभियुक्त द्वारा पुलिस को लूट की फर्जी सूचना देकर गुमराह करने का कार्य किया जा रहा था।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम 112 नंबर अपने चेकिंग व शांति व्यवस्था ड्यूटी में मामूर थी तभी हामरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय भगवान दास पता सराय छोटू थाना मुगलसराय जनपद चंदौली द्वारा 112 नंबर पर लूट की सूचना दी गई । 112 नंबर मौके पर पहुंची तो देखी हामरेश कुमार दारू के नशे में राहगीरों से बिना बात के उलझ रहा था ।
लूट के संबंध में जब अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो पता चला कि लूट की सूचना फर्जी है । उक्त मामले में पुलिस कई घंटे से परेशान रही। इसलिए पुलिस द्वारा हामरेश कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में अमित कुमार मिश्रा, कांस्टेबल अनिल राय, कांस्टेबल चंदन सिंह सम्मलित रहे ।