कंदवा ककरैत मार्ग पर मिली बिहार के मुन्ना सिंह की लाश, गोली मारकर हत्या की आशंका
 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के बरहगर थाना अंतर्गत बरहगर गांव निवासी मुन्ना सिंह सुबह ही अपने साथी के साथ गाजीपुर की ओर जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन कंदवा ककरैत मार्ग पर उसकी लाश मिली।
 

चंदौली जिले के कंदवा थाना अंतर्गत कंदवा ककरैत मार्ग पर ओयरचक गांव के समीप बिजुलिया बाबा के सामने शुक्रवार को लबे सड़क 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सिर में गोली लगने से निशान थे, जिससे साफ हो रहा था कि युवक की हत्या की गई है।

बताया जा रहा है कि काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त रोहतास बिहार के बरहगर गांव निवासी मुन्ना सिंह के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि एक टीम मामले का पता लगाने मृतक के गांव पहुंची है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के बरहगर थाना अंतर्गत बरहगर गांव निवासी मुन्ना सिंह सुबह ही अपने साथी के साथ गाजीपुर की ओर जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन कंदवा ककरैत मार्ग पर उसकी लाश मिली। सिर में गोली लगी थी। मृतक घर पर ही खेती-बाड़ी का काम करता था। घर का इकलौता कमाऊं सदस्य था। इसके माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त हो चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की सही वजह सामने आ पाएगी। मामले में जांच पड़ताल व पूछताछ के लिए एक टीम को बिहार भी भेजा गया है।