नौगढ़ पुलिस ने पांच पशु तस्करों को दबोचा, कई जानवर भी बरामद
 

इस पर पुलिस बल के साथ कोइलरवा हनुमान जी के पास पहुंचकर घेरेबंदी कर। पुलिस को देखकर पशु तस्करों ने भागने के प्रयास किया, लेकिन उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया।
 

कोइलरवा हनुमान मंदिर के समीप हुयी कार्रवाई

बिहार प्रांत की ओर जा रहे थे जानवर

चंदौली जिले के नौगढ़ थाने की पुलिस ने बुधवार को जंगल में कोइलरवा हनुमान मंदिर के समीप जांच के दौरान पांच पशु तस्करों को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन पशुओं को बरामद करके थाने भेज दिया। तस्कर पैदल रास्ते से पशुओं को लेकर बिहार प्रांत की ओर जा रहे थे।

जांच के दौरान तस्करों के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ। जिसे वें अपनी सुरक्षा के लिए रखे थे। गिरफ्तार चार आरोपी मिर्जापुर और चंदौली जिले का निवासी है।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के द्वारा बार्डर वाले इलाके में बराबर गश्त करके तस्करी के कारोबार पर लगाम लगाने का निर्देश जारी किया गया है। ऐसे में बुधवार को नौगढ़ के थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय हमराहियों के साथ जंगल क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।


इस दौरान उन्हे सूचना मिली कि तस्कर पैदल ही पशुओं को लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस बल के साथ कोइलरवा हनुमान जी के पास पहुंचकर घेरेबंदी कर। पुलिस को देखकर पशु तस्करों ने भागने के प्रयास किया, लेकिन उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया।

उनके कब्जे से 12 गोवंश मुक्त कराए गए। तस्करों के पास से एक चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तार मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के संजय कुमार, सुनील कुमार, राजू, पूर्णवासी और चकिया के सुदामा राजभर से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ पशु क्रुरता व गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया। पुलिस टीम मे उपंनिरीक्षक लल्लन राम बिंद, अनंत कुमार भार्गव, विजय राम, हेड कांस्टेबल रामजी यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।