नौगढ़ पुलिस ने वारंटी धुन्नू यादव को दबोचा,  इन धाराओं में दर्ज था मुकदमा
 

चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके में पुलिस द्वारा एक वांछित वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है
 

पुलिस द्वारा एक वांछित वारंटी को गिरफ्तार किया गया

पकड़ा गया वारंटी नौगढ़ थाना क्षेत्र के मलेवर गांव का रहने वाला है

चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके में पुलिस द्वारा एक वांछित वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 बताया जा रहा है कि चंदौली जिले में अपराधियों और वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान उपनिरीक्षक राधा कृष्ण यादव और उनके हमराही के द्वारा एक मुकदमे के वांछित वारंटी धुन्नू उर्फ राम अनुग्रह यादव को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया वारंटी नौगढ़ थाना क्षेत्र के मलेवर गांव का रहने वाला है।

इसके खिलाफ नौगढ़ थाने में धारा 325, 323, 504, 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज बताया जा रहा है।