औरवाटांड बांध के पास से पकड़ा गया बबुंदर, बिहार से करता है गांजे की तस्करी
 

पैदल गश्त के दौरान एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 8 किलो से अधिक गांजा और अवैध असलहा और कारतूस बरामद किया है।
 

चंदौली जनपद के नौगढ़ थाना पुलिस ने पैदल गश्त के दौरान एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 8 किलो से अधिक गांजा और अवैध असलहा और कारतूस बरामद किया है।

 पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके में थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय के द्वारा अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था । तभी पैदल गस्त के दौरान सूचना मिली कि औरवाटांड बंधे के पास एक व्यक्ति अवैध गांजे के साथ मौजूद है और उसके पास असलहा और कारतूस भी है।

 इस संदर्भ में जब पुलिस की टीम ने औरवाटांड बांध के पास उसे गिरफ्तार किया तो उसके पास से 8 किलोग्राम से अधिक गांजा और 315 बोर का एक असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ है। पूछने के दौरान उसने अपना नाम बबुंदर पुत्र लालचंद बताया।  यह भभुआ जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव का रहने वाला है।

नौगढ़ थाना पुलिस ने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू की और उसके बाद जेल भेज दिया है। इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में दीनदयाल पांडेय, लल्लन राम बिंद चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक अनंत कुमार भार्गव के अलावा कांस्टेबल सूरज कुमार, इंद्रजीत निषाद, मनीष कुमार यादव, श्याम शक्ति यादव और भूपेंद्र प्रताप शामिल हैं।