नौगढ़ पुलिस ने 1 पशु तस्कर और 1 शराब तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंदौली जिले के नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा शराब तस्कर तथा पशु तस्कर की गिरफ्तारी की गई है। जिसके विरूद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कमरुद्दीन पुत्र पीर मोहम्मद निवासी ग्राम वसौली थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 27/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
वहीं नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा एक पशु तस्कर को 8 गोवंशों के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसका नाम पेबारु पुत्र स्वर्गीय काशी निवासी ग्राम रामगढ़ थाना चैनपुर जिला भभुआ बिहार है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा संख्या 28/2022 धारा 3/5ए/ 8गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज सहित उप निरीक्षक विजय राज, मधुसूदन राय, राम कृष्ण यादव, छोटेलाल सरोज, कांस्टेबल आनंद कुमार, विशाल वर्मा, इंद्रजीत निषाद, रविंद्र नाथ, श्याम शक्ति यादव, भूपेंद्र प्रताप, कृष्ण यादव, मनीष कुमार यादव सम्मिलित रहे।