सियालदह अजमेर एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान वृद्ध महिला की मौत

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में सियालदह से अजमेर जा रही सियालदह अजमेर एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान कोच संख्या एस-4 में वृद्ध् महिला की मौत हो गई।
 
सियालदह अजमेर एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान वृद्ध् महिला की मौत

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में सियालदह से अजमेर जा रही सियालदह अजमेर एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान कोच संख्या एस-4 में वृद्ध् महिला की मौत हो गई। ट्रेन के स्थानीय स्टेशन पर पहुंचने पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।

आप को बता दें कि सियालदह अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात पर पहुंची। यहां यात्रियों ने बताया कि कोच में एक महिला यात्री अचेत है। इस सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी कर्मी, डिप्टी एसएस और रेलवे लोको अस्पताल से डॉ. सुष्मिता पहुंची। यहां जांच के बाद चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। 

महिला के साथ यात्रा कर रहे उसके बेटे रमेश ने बताया कि उसकी मां का नाम गीता देवी (60) निवासी 323,हंसु कलोनी, स्वांग जाला, हजारी बोकरो, झारखण्ड है। महिला कोडरमा से जयपुर की यात्रा पर थी। शव को जीआरपी ने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी ।