आटो व बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
आटो व बाइक की टक्कर में एक की मौत
एक गंभीर रूप से घायल
चंदौली जिले के अलीनगर थाना के चकिया-पीडीडीयू मार्ग स्थित कुढ़कला गांव के समीप गुरुवार को बाइक व आटो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक आटो छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। आटो को जब्त कर मालिका का पता लगाया जा रहा है।
बताते चलें कि अलीनगर क्षेत्र के डेरवा गांव निवासी छोटू बिद (24) सरने निवासी अपने मौसा सोमारू (45) को बाइक से लेकर मुगलसराय से दवा लेने के लिए आए थे। वापस लौटते समय गांव के पास चकिया की तरफ से विपरीत दिशा से आ रहे आटो से टक्कर हो गई। घायलों को नियामताबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
आपको बता दें कि रास्ते में छोटू की मौत हो गई। जबकि घायल सोमारू का इलाज चल रहा है।