किसी विवाद पर दो गांव हुए आमने सामने, घंटों हुआ पथराव, इलाके में पीएससी है तैनात
 

तुलसी आश्रम नोनार व तीथापुर  के लोगों के बीच किसी मामले को लेकर यह बवाल हुआ है। बुधवार को पुलिस मामले को निपटाने में लगी रही लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी और इलाके में पुलिस को फोर्स तैनात कर दी गयी।
 

तुलसी आश्रम के पास मंगलवार की घटना

बुधवार को भी हुआ हंगामा

पीएसी तैनात होने के बाद से मामले में आयी है नरमी

 

चंदौली जिले का सकलडीहा थाना अंतर्गत तुलसी आश्रम मार्केट में कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा  पथराव किए जाने के बाद क्षेत्र में पीएसी व पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ लोगों को उठाकर थाने भी लाया गया है।

बताते चलें कि चंदौली जिले के सकलडीहा थाना के अंतर्गत तुलसी आश्रम बाजार में मंगलवार को दो पक्ष अचानक आमने सामने आकर के रेलवे ट्रैक से गिट्टी उठाकर एक दूसरे पर चलाना शुरु कर दिये, जिससे बाजार में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई । किसी तरह से लोग भाग कर अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगे। जो ग्रामीण मार्केट करने के लिए बाजार में आए हुए थे, वह इधर-उधर छुप करके अपनी जान को बचाते फिरते रहे।

पुलिस का दावा है कि जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को हुई तुरंत मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया। लेकिन बुधवार शाम को फिर अचानक कुछ उपद्रवी तत्व लाठी-डंडे से लैस होकर के एक दूसरे के सामने आ गए, जिससे एक बार फिर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार तुलसी आश्रम नोनार व तीथापुर  के लोगों के बीच किसी मामले को लेकर यह बवाल हुआ है। बुधवार को पुलिस मामले को निपटाने में लगी रही लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी और इलाके में पुलिस को फोर्स तैनात कर दी गयी। घटना के तीसरे दिन पीएसी व पुलिस की तैनाती से मामला एक बार फिर से चर्चा में आया है व इस घटना में शामिल  लोगों के धरपकड़ का सिलसिला शुरू हुआ है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक द्वारा  पीएससी लगा करके मामले को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में आज सकलडीहा पुलिस ने चार लोगों को उठाकर के थाने ले गई है। मामले में जांच जारी है। यह घटना किस कारण से हुई इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।