हत्या के मामले में बाप-बेटे भेजे गए जेल, कंदवा पुलिस ने की गिरफ्तारी

 

चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र दरौली गांव में 30 मई को हुई मारपीट के बाद शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर में हुई रामू यादव की मौत के मामले में पुलिस ने आज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़ित परिवार के लोगों ने 4 लोगों को आरोपी बनाया है।

बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने हत्या के मामले में वांछित अभियुक्तों में शामिल  बाप-बेटे को गिरफ्तार किया। विजयी यादव व पंकज यादव को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा है। 

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों की गिरफ्तारी सबेरे 8:30 बजे खुरहट मोड़ पर यात्री प्रतीक्षालय के पास से की गयी है। इसके साथ ही साथ इनकी निशानदेही पर हत्या में शामिल लाठी को बरामद कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्यवाही करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है।

 इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, कांस्टेबल विरेंदर कुमार व अवधेश कुमार पटेल शामिल हैं।