सैयदराजा पुलिस ने पकड़ा पशु तस्कर, दो जानवर भी हुए बरामद

सैयदराजा थाना पुलिस ने दो जानवरों को बरामद करते हुए एक पशु तस्कर को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया है।
 

नौबतपुर से पकड़े गये पशु तस्कर

जौनपुर का रहने वाला है तस्कर

तलाशी में मोबाइल फोन भी बरामद

चंदौली जिले में पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सैयदराजा थाना पुलिस ने दो जानवरों को बरामद करते हुए एक पशु तस्कर को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया है।  इसकी तलाशी के बाद उसके पास से ₹1416 मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

सैयदराजा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए पशु तस्कर का नाम विपिन तिवारी पुत्र अखिलेश तिवारी है। यह जौनपुर जिले के पूरे लाल गांव का रहने वाला है, जो मुंगरा बादशाहपुर थाना अंतर्गत आता है। पुलिस ने बताया कि सैयदराजा पुलिस के उपनिरीक्षक जितेंद्र उपाध्याय अपने हमराहियों के साथ नौबतपुर पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक पिकअप, जिसका नंबर यूपी 62 8915 था, आती हुई दिखाई दी। इसमें बिहार के रास्ते वध के लिए जानवर बंगाल जा रहे थे। इस बरामदगी के बाद पुलिस ने गाड़ी समेत थाने लेकर आए। इसकी तलाशी के बाद उसके पास से ₹1416 और मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

 पशु तस्कर को गिरफ्तार करने वाले टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार उपाध्याय के साथ कांस्टेबल अनंत राय, गुंजन तिवारी, मनोज कश्यप, उमेश कुमार, संदीप कुमार शामिल थे।