पिकअप चालक को मारपीट कर लूट ले गए पिकअप, फरार बदमाशों की पुलिस कर रही जांच-पड़ताल
 

सदर कोतवाली के नवीन मंडी के समीप हौसला बुलंद बदमाशों ने बुधवार की शाम पिकअप चालक को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।
 

हौसला बुलंद बदमाशों ने एक और घटना को दिया अंजाम 

पिकअप चालक को मारपीट कर बुरी तरह किया घायल

पिकअप लेकर हुए फरार

चंदौली के सदर कोतवाली के नवीन मंडी के समीप हौसला बुलंद बदमाशों ने बुधवार की शाम पिकअप चालक को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद पिकअप लेकर फरार हो गए। सड़क पर घायलावस्था में देखकर डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। चालक का इलाज चल रहा है। चालक से तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच जुट गई है।

आपको बता दें कि वाराणसी जिले के सिगरा थाना के काशी विद्यापीठ निवासी चालक मोहम्मद बबलू के अनुसार, वह लहरतारा के समीप मुढैला से भाड़े पर पिकअप पर दवा लादकर पटना गया था। वहां से दवा पहुंचाकर बुधवार को वापस लौट रहा था। नवीन मंडी के समीप वाहन को सड़क किनारे खड़ाकर सो रहा था। 

इसी बीच कुछ अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सिर व पेट में गंभीर चोट आई है। चालक लहलुहान करने के बाद बदमाश पिकअप लेकर फरार हो गए। घायल चालक सड़क पर पड़ा था। पीआरवी कर्मियों की नजर उस पर पड़ी तो वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल ले आए। यहां उसका उपचार चल रहा है। 

इस संबंध में सदर कोतवाल शेषधर पांडेय ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। इसकी छानबीन की जा रही है। चालक के कॉल डिलेट के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।