पुलिस ने पिता-पुत्र समेत 3 वांछितों को किया गिरफ्तार, सभी को भेजा जेल
 

इसकी गिरफ्तारी धीना रेलवे स्टेशन के पास से रविवार को सुबह 9:30 बजे के आसपास हुई है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद इसे न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है।
 

धीना व नौगढ़ पुलिस ने की गिरफ्तारी

अलग-अलग मामलों में चल रही थी तलाश

वांछितों व वारंटियों के साथ-साथ अभियुक्तों के खिलाफ जारी है अभियान

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद जिले में चलाए जा रहे वांछितों व वारंटियों के साथ-साथ  अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जाने अभियान में अभियान जारी है। रविवार को धीना व नौगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। 

धीना थाना पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 97/2022 के वांछित अभियुक्त इरशाद अली पुत्र कलामुद्दीन को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इसकी गिरफ्तारी धीना रेलवे स्टेशन के पास से रविवार को सुबह 9:30 बजे के आसपास हुई है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद इसे न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है। इरशाद अली को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिव शंकर सिंह व कांस्टेबल राहुल चौहान और महिला कांस्टेबल ने की। 

 इसके अलावा नौगढ़ थाना पुलिस ने थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 10/2023 के वांछित हरिदास राम और आलोक कुमार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनकी थाने में दर्ज मुकदमे में तलाश थी। इनकी गिरफ्तारी उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह के द्वारा कौवाघाट जाने वाले रास्ते पर रविवार को दोपहर 2:45 बजे के आसपास की गई है। इन दोनों पिता पुत्र की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने थाने पर लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए पिता-पुत्र बाघी गांव के रहने वाले हैं।