बलुआ पुलिस ने प्रदीप यादव को भेजा जेल, कई मामलों में था वांछित

बलुआ थाना पुलिस ने विभिन्न आरोपों में आरोपी एक युवक को शनिवार की देर शाम गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करके जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
 
पुलिस ने विभिन्न आरोपों में आरोपी एक युवक को शनिवार की देर शाम गिरफ्तार किया

चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने विभिन्न आरोपों में आरोपी एक युवक को शनिवार की देर शाम गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करके जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बलुआ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीरगांवा बैरियर के पास से पास्को एक्ट तथा अन्य कई मामलों में वांछित अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र राम सुधार यादव को गिरफ्तार किया है। यह अजगरा गांव का रहने वाला है।

इसकी गिरफ्तारी के बाद इसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए इसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं। इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल ऋषि कांत द्विवेदी और सूरज यादव शामिल हैं।