प्रीतम चौहान ने दुकान में लगा ली फांसी, ऐसे हुयी घटना की जानकारी
दुर्गापुर स्थित अपनी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान
सेवानिवृत्त सहायक अभियंता के बेटे ने की आत्महत्या
पंखे से लटकी मिली प्रीतम की लाश
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेन्दुईपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त सहायक अभियंता सिंचाई विभाग पशुराम चौहान के एकलौते पुत्र 43 वर्षीय प्रीतम चौहान ने दुर्गापुर स्थित अपनी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में शुक्रवार की सुबह पंखा से लटकर जान दे दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
तेन्दुईपुर गांव के सेवानिवृत्त सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता पशुराम चौहान का 43 वर्षीय पुत्र प्रीतम चौहान दुर्गापुर में बिल्डिंग मैटेरियल का दुकान चलाता था। वही प्रतिदिन की तरह सुबह पांच बजे दुकान पर पहुंच गया। वहीं 9 बजे दुकान पर पहुंचकर कर्मचारी फोन करने लगे, लेकिन फोन नहीं उठने पर दरवाजा खोलकर कर्मचारी अंदर पहुंचे। वहीं अंदर पंखा से प्रीतम का शव लटकता देख शोर मचाते हुए बाहर निकल गये। इसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी।
पति की मौत की जानकारी होने पर पत्नी सरोज चौहान, पुत्री अनिषा चौहान, पुत्र अनुराग और प्रबुद्ध, पिता पशुराम व माता बंसती दहाड़ मारकर रोने लगी।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंपकर अगली कार्रवाई की जा रही है। वही सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव सहित अन्य लोग घर पहुंचकर ढांढस बंधाया।