बीमा क्लेम न मिलने से नाराज वनवासियों ने SDM आवास के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन
चंदौली जिले के चकियाँ में निजी बीमा कंपनी की ओर से मौत के बाद क्लेम न मिलने से नाराज होकर रामपुर ग्राम पंचायत के मुंसाहिबपुर बस्ती के वनवासियों ने शनिवार को तेतरी देवी के शव के साथ एसडीएम आवास पर प्रदर्शन किया। एसडीएम ने क्लेम दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण वापस लौटे।
बताते चलें कि चकियाँ में निजी बीमा कंपनी की ओर से मौत के बाद क्लेम न मिलने से नाराज होकर रामपुर ग्राम पंचायत के मुंसाहिबपुर बस्ती के वनवासियों ने शनिवार को शव के साथ एसडीएम आवास पर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना था कि गांव के एक एजेंट के माध्यम से श्याम नरायन वनवासी का एक लाख रुपये का और उसकी पत्नी तेतरी का 50 हजार रुपये का बीमा कराया गया था। श्याम नारायण की मौत होने के बाद परिजनों ने बीमा के क्लेम के लिए आवेदन किया लेकिन कंपनी ने उन्हें क्लेम नहीं दिया। शनिवार को श्याम नारायण की पत्नी तेतरी (66) का भी निधन हो गया। इससे परेशान श्याम नारायण के पुत्रों चंद्रशेखर, विनोद और छोटू अपनी मां तेतरी का शव लेकर ग्रामीणों के साथ एसडीएम आवास पर प्रदर्शन करने पहुंच गए।
इस मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने उन्हें बीमा का क्लेम दिलाने का आश्वासन दिया तो ग्रामीण शांत हुए।
वहीं इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में रामलाल, रामाधार, नंदू, सुरेंद्र कुमार और अमर आदि शामिल रहे।