गैस रिसाव से लगी आग, झुलसी राधा का निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज
 

धीना थाना स्थानीय बाजार में स्थित चाय पकौड़े की दुकान के घर में गैस सिलिंडर से गैस रिसाव होने पर लगी आग से रविवार की रात्रि में एक किशोरी बुरी तरह झुलस गयी और घर में रखे नगदी सहित अन्य समान जलकर राख हो गया।
 

गैस रिसाव होने पर लगी आग

किशोरी बुरी तरह झुलस गयी

घर में रखे नगदी सहित अन्य समान जलकर राख

चंदौली जिले के धीना थाना स्थानीय बाजार में स्थित चाय पकौड़े की दुकान के घर में गैस सिलिंडर से गैस रिसाव होने पर लगी आग से रविवार की रात्रि में एक किशोरी बुरी तरह झुलस गयी और घर में रखे नगदी सहित अन्य समान जलकर राख हो गया। इसके बाद किशोरी को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


अभी तक मिली जानकारी के अनुसार धीना थाना क्षेत्र के बैरी कला गाँव निवासी अरविन्द कुमार बारी की धीना रेलवे स्टेशन के समीप चाय पकौड़े की दुकान है। उसी से इनके परिवार का जीविकोपार्जन होता है। 

बताया जा रहा है कि रविवार को देर शाम तक अपनी दुकान बंद कर खाना खाने के बाद अरविन्द कुमार, पत्नी किरन देवी, छोटे बच्चे सोनी, विष्णु, नंदनी के साथ दुकान के समीप बाहर सो रहे थे। बड़ी लड़की राधा (16 वर्षीय) घर के अंदर सो रही थी। उसके दादा दलसिंग|र की तबियत खराब चल रही है। उन्हें दवा देने हेतु गरम पानी लेने ते लिए गैस चूल्हे के पास गयी तो गैस लीकेज से आग लगने से जल गयी। इसके बाद वह जोर से चिल्लाने लगी। इस पर घर के लोग जागकर उसे जली अवस्था में बाहर निकाला और किसी तरह आग बुझाकर और अधिक नुकसान होने से बचाया। 

कहा जा रहा है कि घर में दस हजार नगदी सहित अन्य समान जलकर राख हो गया है। किशोरी राधा को इलाज हेतु प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल धीरेन्द्र सिंह ने मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए मदद का आश्वासन दिलाया है।