तालाब में डूबने से मासूम की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
 

कंदवा थाना क्षेत्र के दरौली गांव में शनिवार की शाम तालाब में डूबने से पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
 

तालाब में डूबने से मासूम की हुई मौत

परिजनों में मचा कोहराम
 

चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के दरौली गांव में शनिवार की शाम तालाब में डूबने से पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

बताते चलें कि जसुरी गांव निवासी अजय का पांच वर्षीय पुत्र राजदीप अपनी माता के साथ कंदवा क्षेत्र के दरौली गांव अपने ननिहाल आया हुआ था। शनिवार की शाम गांव के बच्चों के साथ खेल रहा था। खेल-खेल में वह दरौली-तेल्हरा मार्ग की तरफ स्थित तालाब के किनारे चला गया ।

इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में डूबने लगा। उसे डूबता देख साथ में खेल रहे बच्चे शोर मचाने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में बच्चे को तालाब से बाहर निकालकर पास के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। यहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।

आप को बता दें कि जगदीप की माता निराशा का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। जगदीप पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था ।