सड़क दुर्घटना में राजगीर मिस्त्री घायल
चंदौली जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के समीप शुक्रवार की रात संजय चौहान साथ ही अपने 2 रिश्तेदारों शेखर व राजा चौहान के साथ राजगीर मिस्त्री का काम करता था वह रोज की भातीं काम बंद करके संजय चौहान व उसके दो रिश्तेदार घर लौट रहे थे । वहीं पर बोलेरो के धक्के से जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया।
बताते चलें कि मुख्यालय स्थित बबुरी रोड पर जसुरी ग्राम के हनुमान मंदिर के सामने रास्ते से तेजगति से आ रही बोलेरो के जोरदार धक्के से तीनों बाइक सवार गिर गए।
वह बोलेरो इनके ऊपर से चढ़ती हुई निकल गई जिससे संजय चौहान सहित दो लोगों की सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से पैर फैक्चर हो गया। जिसे चंदौली पुलिस द्वारा पंडित कमलापति त्रिपाठी हॉस्पिटल में रात्रि में भर्ती कराया गया। चोट इतनी थी कि कमलापति त्रिपाठी हॉस्पिटल से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया । वहीं डॉक्टरों का कहना था कि 2 लोगों का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है ।
वही संजय चौहान के सिर में गंभीर चोटें आई हैं जिन का इलाज वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है संजय चौहान चंदौली जिले के पैतुआ गाव के निवासी है ।