इलिया पुलिस को मिली कामयाबी, गिरफ्तार किया अपहरण करने वाला रमेश यादव
रमेश की गिरफ्तारी पर अपहृत युवती बरामद
प्रेम जाल में फंसाकर नाबालिग का किया था अपहरण
चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत एक गांव की युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर बहका फुसलाकर भगा लिए जाने के सिलसिले में पुलिस ने आरोपित रमेश यादव को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया है।
आरोप है कि मिर्जापुर जिला के जमालपुर थाना अंतर्गत डवक गांव निवासी रमेश यादव पिछले दिनों थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर उसका अपहरण कर उसे बहका फुसलाकर भगा ले गया था। जिसके विरुद्ध स्थानीय थाना में धारा 363/366ए/376 व 3/4 पाक्सो के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अपहृत युवती के साथ आरोपित अपह्रता रमेश यादव को स्थानीय पुलिस ने दादर नगर हवेली के सिलवासा थाना अंतर्गत दादर ग्राम से गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि अपहृता रमेश यादव को पकड़ने तथा अपहृत युवती को बरामद करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दादर नगर से गिरफ्तार किया गया है। जिसे विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उपनिरीक्षक अच्छे लाल यादव, कांस्टेबल दिलीप कुमार यादव, सुग्रीव चौरसिया, महिला कांस्टेबल बबीता पाल रही।