चकिया कोतवाली इलाके में रेप के बाद फरार हो गया दबंग, थाने में दर्ज हुआ है मामला
 

इसके बाद सुबह होने पर युवती ने स्थानीय कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
 

मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ रेप की घटना

बुधवार की देर रात्रि में रेप की घटना को दिया है अंजाम

चकिया कोतवाली में दर्ज हुआ है मामला

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर रात्रि 11:30 बजे एक युवक ने युवती के घर में घुसकर जबरदस्ती उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद मौके से फरार हो गया। वहीं सुबह होने पर पीड़िता ने अपने आसपास के लोगों को जानकारी देने के साथ ही लिखित तहरीर देते हुए स्थानीय कोतवाली पहुंचकर प्रशासन से मामले में कार्रवाई किए जाने‌ के साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किए जाने की गुहार लगाई। जहां पुलिस द्वारा संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक चकिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर रात्रि 11:30 बजे एक युवती अपने घर के अंदर सो रही थी। तभी पड़ोस के ही एक युवक ने उसके घर में घुसकर जबरदस्ती मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। युवती ने इसका विरोध किया तो उसने किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।

इसके बाद सुबह होने पर युवती ने स्थानीय कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। जहां पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई।

वहीं, इस संबंध में कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति के घर में घुसकर युवक द्वारा रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। युवती की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।