सैयदराजा पुलिस ने कार तथा स्कॉर्पियो से बरामद की अंग्रेजी शराब, 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
 

सैयदराजा पुलिस ने भतीजा रोड के समीप नेशनल हाईवे पर एक स्कॉर्पियो से 20 पेटी नाजायज शराब बरामद की। पकड़ी गयी स्कार्पियो का नंबर एच आर 51 AG 0 959 बताया जा रहा है।
 
चंदौली के ये हैं दो शातिर शराब तस्कर, स्कॉर्पियो से बिहार ले जाते हैं शराब, सैयदराजा पुलिस ने दबोचा तो खुली पोल
 

 

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा दो अलग-अलग गाड़ियों से शराब बरामद करते हुए कार्रवाई की है। इस दौरान हुंडई कार तथा स्कॉर्पियो से अवैध शराब बरामद करते हुए दो शराब तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

 बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा पुलिस द्वारा दो अलग-अलग जगहों से दो अलग-अलग वाहनों से नाजायज  शराब बरामद की गई है। जिसमें भतीजा मोड़ निर्माणाधीन पुल के पास नेशनल हाइवे पर एक हुंडई कार से 434 पाउच नाजायज शराब बरामद की। पकड़ी गयी कार का नंबर बीआर 01 बीजे  0726 है। चेकिंग को दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को थाने लाकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी घटना में सैयदराजा पुलिस ने भतीजा रोड के समीप नेशनल हाईवे पर एक स्कॉर्पियो से 20 पेटी नाजायज शराब बरामद की। पकड़ी गयी स्कार्पियो का नंबर एच आर 51 AG 0 959 बताया जा रहा है। इसमें सवार दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये शराब को बिहार में बेचने की तैयारी करके जा रहे थे। इनके पास से 20 पेटी शराब में कुल 960 पाउच शराब बरामद की है। इन दोनों मामलों में पुलिस उनके खिलाफ आबकारी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में  मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही कर रही है।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान एक हुंडई वरना कार से तथा एक स्कॉर्पियो नाजायज शराब बरामद की गई। जिसमें स्कॉर्पियो में सवार विशाल सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी रमौली, बलुआ तथा अमृत प्रकाश सिंह उर्फ चिंटू सिंह पुत्र संकट्ठा सिंह निवासी प्रभुपुर थाना बलुआ को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।

बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय, उप निरीक्षक जलालुद्दीन खान, उपनिरीक्षक जितेंद्र उपाध्याय, कांस्टेबल शिव शंकर,  कांस्टेबल राजीव प्रजापति ,कांस्टेबल रत्नेश पांडेय, सिपाही रामसूरत चौहान, कांस्टेबल मुकेश निषाद, कांस्टेबल नंद कुमार, कांस्टेबल शिव शंकर बिंद शामिल रहे।