सकलडीहा पुलिस ने दबोचे 3 वारंटी, पुराने मामले चल रहे थे वांछित
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने वारंटिओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दो अलग अलग मामलों के तीन वांछित वारंटिओं को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनके खिलाफ सीजीएम कोर्ट और सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में मुकदमा चल रहा था।
सकलडीहा कोतवाली पुलिस और डेढ़ावल चौकी के इंचार्ज भैरव नाथ यादव ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए वारंटी लोकनाथ पुत्र घूरहू निवासी नागेपुर और रामलाल पुत्र स्व. घुरभरन व जितेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय राम दुलारे यादव निवासी वर्दीसाड़ा शामिल हैं। इनको चंदौली के न्यायालयों द्वारा वांछित बताए जाने के क्रम में गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि लोकनाथ 2017 में सकलडीहा कोतवाली में दर्ज एक मामले में वांछित है, जबकि रामलाल और जितेंद्र यादव 2019 में धानापुर में दर्ज एक मामले में वांछित बताए जा रहे हैं। इन को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक भैरवनाथ यादव, मनोज कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल संजीव कुमार सिंह, मोहन सैनी, अरविंद सिंह और महिला कांस्टेबल नेहा शामिल हैं।