सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने दबोचे 7 वारंटी, इन मामलों में चल रहे थे वांछित

 

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान तीन अलग-अलग मामलों के कुल 7 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जिसमें बिजली चोरी, एससी एसटी एक्ट समय कई मामले के अभियुक्त शामिल हैं। 

 बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने एक टीम गठित करके 6-7 जून की रात में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान विद्युत चोरी संबंधी मामले में अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट के वांछित अशोक कुमार सिंह, निवासी कादीराबाद को गिरफ्तार किया है। वहीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट के वांछित योगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह दुर्गा डेढ़गांवा निवासी को गिरफ्तार किया है।

 इसके अलावा पुलिस में पदमनाथपुर गांव के रहने वाले 5 आरोपियों को एक गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह सभी एससी एसटी कोर्ट द्वारा वांछित चल रहे थे। इन गिरफ्तार वारंटियों में राजा पुत्र लल्लन राय, सिपाही पुत्र बुद्धू, चंद्र कुमार राय पुत्र राधेश्याम, लालबाबू राय पुत्र हरिद्वार राय, देव कुमार पुत्र धनेश राजभर शामिल हैं।

 इन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के साथ उप निरीक्षक भैरवनाथ यादव, अनिल कुमार पांडेय, रामपति यादव, शिव कुमार गिरी और हेड कांस्टेबल संजीत कुमार सिंह, दयाशंकर सिंह पटेल, विनय कुमार और महिला कांस्टेबल अंकिता शामिल हैं।