सकलडीहा पुलिस ने दबोचे 3 मामलों को 8 वारंटी, भेजे गए जेल
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस द्वारा वारंटियों के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने 8 वारंटियों को गिरफ्तार करने में भारी सफलता पायी है, जो तीन अलग अलग मामलों में वांछित थे। बताया जा रहा है कि यह सभी वारंटी कई मुकदमे में वांछित थे। उन्हें गिरफ्तार कर के न्यायालय में प्रेषित किया जा रहा है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन वारंट गिरफ्तारी हुई है, उसमें संजय शर्मा पुत्र महंगू और मदन शर्मा पुत्र मिसरी बिशुनपुरा कला गांव से गिरफ्तार किए गए हैं। यह दोनों मुकदमा संख्या 46 सन् 2018 के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट के वारंटी थी।
इसके साथ-साथ चतुर्धन पुत्र रामजन्म, भीम पुत्र रामजन्म, अर्जुन पुत्र रामजन्म, रामु पुत्र रामजन्म, रामविलास पुत्र रामजन्म समेत पांच भाइयों को एक साथ गिरफ्तार किया गया है। यह मुकदमा अपराध संख्या 379 सन् 2010 में न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट से वांछित चल रहे थे। इसके साथ ही साथ एक और वारंटी अवधू राजभर पुत्र सीरी राजभर को भी गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा अपराध संख्या 5212 सन् 2000 में न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट से वांछित चल रहा था।
इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक विनोद मिश्रा, उप निरीक्षक भैरवनाथ, मोहन प्रसाद के साथ कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह, विजय कुमार पाठक, राम निहाल, राम प्रसाद, रवि प्रकाश तिवारी व महिला कांस्टेबल शामिल थीं।